विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

खुदकुशी करने के इरादे से आये थे, लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी

खुदकुशी करने के इरादे से आये थे, लेकिन प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी
मुंबई: दोनों ने कभी साथ जीने और मरने की कस्में खायी थीं। प्रसाद तो कहता था कि मैं तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं। लेकिन उसी प्रसाद ने प्रेमिका एकता तलवडकर को आखिरी बार मिलने के लिये बुलाया और बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

दिल को दहला देने वाली ये वारदात परेल में कालाचौकी इलाके की है। जहां रविवार शाम सडक पर सरेआम एक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी चाकू लेकर खूद कालाचौकी पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस के मुताबिक डिलाईड रोड इलाके में रहने वाली एकता ट्रैवेल कंपनी में काम करती थी। जबकि चिंचपोकली का रहने वाला प्रसाद सावंत फोटो ग्राफर है। दोनो में 11 साल से प्रेम संबंध था। लेकिन एकता के परिवार वालों को ये पसंद नहीं था। विरोध के बावजूद दोनों 11 साल तक साथ में थे। पर बिना शादी के रिश्ते को और खींचना मुश्किल हो गया था।

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी के मुताबिक आरोपी प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि घरवालों के विरोध की वजह से दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला किया और तय योजना के मुताबिक वहां मिले। लेकिन एकता का गला रेतने के बाद प्रसाद घबरा गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

हालांकि पुलिस प्रसाद की इस कहानी पर अभी आंख मूंद कर भरोसा नहीं कर रही है। क्योंकि जांच में ये भी पता चला है कि प्रसाद ने जिस चाकू से एकता की हत्या की है उसे उसने 15 दिन पहले से खरीद रखा था और अपने पास ही रखता था। ऐसा भी पता चला है कि एकता ने पिछले कुछ महीनों से प्रसाद से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। जिसे लेकर प्रसाद परेशान रहता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रेमी जोड़ा, प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्‍या, प्रसाद, मुंबई पुलिस, Mumbai Police, Lover Killed Her Girlfriend, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com