विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2012

'पोंटी और उसके भाई में सम्पत्ति विवाद नहीं था'

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की गोलीबारी में मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस के दावों को झुठलाते हुए उनके सम्बंधियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था।
नई दिल्ली: पोंटी चड्ढा और उसके भाई हरदीप चड्ढा की गोलीबारी में मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस के दावों को झुठलाते हुए उनके सम्बंधियों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था।

हरदीप चड्ढा के ससुर हरविंदर सिंह सरना ने कहा, "दोनों भाइयों के बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था। दोनों के बीच कुछ विवाद थे, लेकिन हमने मध्यस्थता कर उन्हें सुलझा दिया था।"

हरविंदर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के छोटे भाई हैं। उन्होंने कहा, "दोनों भाइयों का अलग-अलग व्यवसाय था। हरदीप का पंजाब के हरगोबिंदपुर में शराब का ठेका और पेपर मिल था।"

परमजीत सिंह सरना ने भी अपने छोटे भाई के विचारों का समर्थन करते हुए कहा, "उनके बीच सम्पत्ति को लेकर कोई विवाद नहीं था।"

जब उनसे झगड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में मालूम नहीं है।"

दोनों भाइयों की शनिवार को गोलीबारी में मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि आपस में सम्पत्ति विवाद के कारण ये हत्याएं हुईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ponty Chaddha, पोंटी चड्ढा, सम्पत्ति विवाद, Property Dispute