विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2017

जम्मू-कश्मीर में हड़ताल और विरोध प्रदर्शनों पर सरकार की सख्ती से बौखलाए अलगाववादी

कश्मीर के अलगाववादियों ने प्रदर्शनों एवं हड़तालों पर सरकार के अध्यादेश की आलोचना करते हुए इस कदम को तानाशाही कहा

जम्मू-कश्मीर में हड़ताल और विरोध प्रदर्शनों पर सरकार की सख्ती से बौखलाए अलगाववादी
जम्मू-कश्मीर में हड़ताल और विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ सरकार के अध्यादेश का अलगाववादी नेताओं ने विरोध किया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में हड़ताल और प्रदर्शन के खिलाफ सरकार के सख्त कदम से अलगाववादी बौखला गए हैं. उन्होंने सरकार के अध्यादेश की आलोचना की है और इसे तानाशाही कहा है.

अलगाववादियों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उस अध्यादेश की आलोचना की, जिसमें हड़ताल या विरोध प्रदर्शनों का आह्वान करने वाले व्यक्तियों को कैद और जुर्माना होगा. दरअसल, हड़ताल या विरोध प्रदर्शनों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता है.

VIDEO : आतंकवाद के लिए आर्थिक मदद

एक संयुक्त बयान में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और मोहम्मद यासीन मलिक ने इस अध्यादेश को ‘बेतुका और तानाशाह’ करार दिया.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com