
सीबीएसई ने स्कूलों को मनमानी न करने के लिए चेताया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को दिया अल्टीमेटम
13 स्कूलों को नियमों का पालन न करने पर शो काज़ नोटिस
स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक आंदोलनरत
पिछले कई दिनों से स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ अभिभावक सड़कों पर उतरे हुए हैं. अब सीबीएससी ने भी मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों को चेताया है कि अगर स्कूलों ने बच्चों को स्कूल से ही किताबें और यूनिफार्म लेने के लिए बाध्य किया तो यह नियमों का उल्लंघन होगा. ऐसे में स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है.
शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले सुमित वोहरा का कहना है कि "स्कूल मनमाने ढंग से किताबें बेच रहे थे. कई अभिभावकों ने इसकी शिकायत सीबीएसई को की है. एक केस में सीबीएसई को इस पूरे मसले पर हाईकोर्ट को जवाब भी देना है. इस वजह से थोड़ी देर बाद ही सही सीबीएसई सक्रिय हुआ है." सीबीएसई बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाती हैं पर बहुत से स्कूल जबरदस्ती बच्चों को स्कूलों द्वारा विक्रय की जा रही अन्य प्रकाशकों की किताबें भी खरीदने के लिए मजबूर करते रहे हैं.
सीबीएसई ने डीपीएस मथुरा रोड और डीपीएस आरके पुरम को प्रिंसिपल का कार्यकाल बढ़ाने में नियमों की अनदेखी करने पर कारण बताओ नोटिस दिया है. सीबीएसई ने पूछा है कि इन स्कूलों की मान्यता क्यों न रद्द की जाए? स्कूलों को एक हफ्ते में जवाब देना होगा. हमने डीपीएस से इस पूरे मामले पर बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कोई भी बात करने से मना कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं