विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

भारत रत्न से सम्मानित किए गए महानुभावों की सूची

भारत रत्न से सम्मानित किए गए महानुभावों की सूची

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया है। वर्ष 1954 में स्थापित किए गए सम्मान 'भारत रत्न' से नवाज़े गए महानुभावों की संख्या अब 45 हो गई है। पिछले वर्ष यह सम्मान विश्व में सबसे ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ सीएनआर राव को प्रदान किया गया था। आइए, पढ़ते हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा स्वतंत्रता सेनानी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय से पहले किन-किन हस्तियों को यह सम्मान प्रदान किया गया है।

1954
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
डॉ चंद्रशेखर वेंकटरमण
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

1955
डॉ भगवान दास
सर डॉ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया
पंडित जवाहरलाल नेहरू

1957
गोविंद वल्लभ पंत

1958
डॉ धोंडो केशव कर्वे

1961
डॉ बिधान चंद्र रॉय
पुरुषोत्तम दास टंडन

1962
डॉ राजेंद्र प्रसाद

1963
डॉ ज़ाकिर हुसैन
डॉ पांडुरंग वामन काणे

1966
लालबहादुर शास्त्री

1971
इंदिरा गांधी

1975
वराहगिरि वेंकट गिरि

1976
के कामराज

1980
मदर टेरेसा

1983
आचार्य विनोबा भावे

1987
खान अब्दुल गफ्फार खान

1988
एमजी रामचंद्रन

1990
डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर
नेल्सन मंडेला

1991
राजीव गांधी
सरदार वल्लभ भाई पटेल
मोरारजी देसाई

1992
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
जेआरडी टाटा
सत्यजीत रे

1997
गुलजारी लाल नंदा
अरुणा आसफ़ अली
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम

1998
एमएस सुब्बूलक्ष्मी
चिदम्बरम सुब्रमण्यम

1999
जयप्रकाश नारायण
रविशंकर
अमर्त्य सेन
गोपीनाथ बोरदोलोई

2001
लता मंगेशकर
उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां

2009
भीमसेन जोशी

2013
सचिन तेंदुलकर
सीएनआर राव

2014
मदन मोहन मालवीय
अटल बिहारी वाजपेयी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com