पश्चिम बंगाल (West Bengal Bandh) में लेफ्ट फ्रंट ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है. यह बंद पुलिस कार्रवाई के खिलाफ बुलाया गया है. राज्य के कई जिलों में बंद का असर देखने को मिल रहा है. दरअसल वाम मोर्चा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में बीते दिन पुलिस (Police) के साथ झड़प हुई थी. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग को लेकर राज्य के सचिवालय नबान्न तक के अपने मार्च के रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू-गैस के गोले भी छोड़े.
सिलिगुड़ी में बंद का असर दिख रहा है. उत्तर 24 परगना में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने कंचरापारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध जताया. बीते दिन पुलिस की कार्रवाई में कई कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर वाम कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आरोप लगाया. येचुरी ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें एक महिला और पुरुष, पुलिस द्वारा किए जा रहे लाठीचार्ज से बचने का प्रयास करते दिखे.
पीएम मोदी ने 'राम कार्ड' को लेकर ममता बनर्जी को किया आगाह, बोले आपने कई गलतियां कीं
उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल के युवा का इरादा पक्का है. सख्ती से निपटने की रणनीति उन्हें पीछे नहीं धकेल सकती. यह तस्वीर हजारों शब्द कह रही है. विरोध और तेज होगा.'' वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार सुबह 6 बजे से 12 घंटे के पश्चिम बंगाल बंद की घोषणा की थी. बिमान बोस ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में नौकरियों और बेहतर शिक्षा सुविधाओं की मांग को लेकर ''नबान्न अभियान'' में शामिल वाममोर्चा और कांग्रेस के 150 से अधिक छात्र, युवक एवं युवतियां घायल हुए.
अमित शाह का भतीजे वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, बोलीं- आपके बेटे का क्या श्रीमान शाह?
बताते चलें कि अगले कुछ हफ्तों बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) होने वाले हैं. BJP ने चुनाव में 200 सीटें जीतने को लेकर अभियान चलाया हुआ है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. वहीं चुनाव से पहले दल-बदल का खेल भी जारी है. TMC के कई दिग्गज नेता पाला बदलते हुए बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं ने हाल ही में TMC छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. वहीं TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि आगामी चुनाव में वह भारी बहुमत से एक बार फिर सरकार बनाएंगी. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: बंगाल में अमित शाह ने कहा- चुनाव खत्म होते-होते ममता दीदी भी जय श्री राम बोलने लगेगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं