विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

सरकार की बैंक लॉकरों की जांच की अभी कोई योजना नहीं : रेवेन्यू सेक्रेट्री

सरकार की बैंक लॉकरों की जांच की अभी कोई योजना नहीं : रेवेन्यू सेक्रेट्री
राजस्व सचिव हसमुख अधिया (फाइल फोटो).
मुंबई: देश के रेवेन्यू सेक्रेट्री हसमुख अधिया ने बैंक लॉकरों की जांच की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार ने अभी इस बारे में कोई योजना नहीं बनाई है. सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों को उन्होंने बेबुनियाद बताया.

हसमुख अधिया ने बैंक लॉकरों की तरह ही एक से ज्यादा प्रॉपर्टी पर लगाम लगाने की खबरों को गलत बताया. नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में बैंकों में जमा रकम पर उन्होंने कहा कि रुपये बैंक में जमा होने का यह मतलब नहीं कि वे सभी रुपये सफेद हो गए. आय से अधिक की रकम जमा होने वाले एकॉउंट की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि वह पैसा काला धन है या नहीं.

रेवेन्यू सेक्रेट्री मुंबई में ब्रिक्स देशों के रेवेन्यू प्रमुखों के सम्मेलन में हिस्सा लेने मुंबई आए थे.  इस अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए उन्होंने साफ किया कि इनकम डिस्क्लोजर स्कीम के तहत दो लाख करोड़ की घोषणा करने वाले परिवार पर पहले से ही शक था. गुजरात के व्यापारी के साथ ही मुंबई के परिवार की भी जांच होगी और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेवेन्यू सेक्रेट्री, हसमुख अधिया, बैंक लॉकरों की जांच, प्रापर्टी पर लगाम, केंद्र सरकार, मुंबई, Mumbai, Revenue Secretary Hasmukh Adhia, Bank Lockers, Property, Demonetisation, Central Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com