दिल्ली में सौ रुपये को लेकर हुई लड़ाई में एक दंपति ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी. पुलिस ने इस सिलसिले में रेशमा को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पति जितेंद्र फरार है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अजीत के तौर पर हुई है जो मंगोलपुरी में रहता था. पुलिस को रविवार अपराह्न पौने तीन बजे घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि जितेंद्र ने अजीत से रविवार को सौ रुपये चुकाने के लिए कहा. इस मुद्दे पर उनके बीच जोरदार बहस हुई. अजीत ने आरोपी की पिटाई कर दी और रुपये देने से इंकार कर दिया.
फेसबुक पर बयानबाजी ने मुरैना में मचाया कोहराम,गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा शहर
पुलिस ने कहा कि इसके बाद जितेंद्र घर गया और चाकू लेकर आया. उसके साथ उसकी पत्नी भी थी. उन्होंने अजीत पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादा खून बहने से अजीत की मौत हो गई.
इससे पहले कानपुर जिले के घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी नाबलिग बेटी और उसके प्रेमी की कथित रूप से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता शिव आसरे खंगर पेशे से ट्रक ड्राइवर है और उसे गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली गयी है.
हत्या के मामले में वांछित महिला की तलाश में गाजियाबाद आई महाराष्ट्र पुलिस पर हमला
घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम ने बताया कि शिव आसरे की 16 साल की बेटी का पड़ोस के 15 साल के किशोर के साथ प्रेम संबंध था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं