विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2020

यूपी के शाहजहांपुर से भागकर आया जोड़ा दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह करेगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सिमरन और शमीम को संरक्षण देने का फ़ैसला दिया, दोनों को शादी होने तक एक सेफ़ हाउस और सुरक्षा मिलेगी

यूपी के शाहजहांपुर से भागकर आया जोड़ा दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह करेगा
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश (UP) में धर्मांतरण के ख़िलाफ़ बने नए क़ानून के दुरुपयोग को देखते हुए यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक मुस्लिम लड़का और हिंदू लड़की शादी करने के लिए भागकर दिल्ली आ गए हैं. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने इस जोड़े को संरक्षण देने का फ़ैसला दिया है. दिल्ली में 21 साल की सिमरन 25 साल के शमीम का हाथ कसकर पकड़े हुए थी. सिमरन का परिवार इस शादी के ख़िलाफ़ है. सिमरन को अपने शहर यूपी के शाहजहांपुर में डर था कि परिवार की शिक़ायत पर यूपी पुलिस उन्हें नए धर्मांतरण क़ानून के तहत एक दूसरे से जुदा करके शमीम को जेल में न डाल दे. यही वजह है कि सिमरन और शमीम शादी करने के लिए यूपी से भागकर दिल्ली आ गए हैं.

सिमरन ने कहा कि ''मेरे घरवाले मना करते थे. इनसे बात करने के लिए मुझे पीटा भी. बोले कि शमीम को जान से मार देंगे. इसलिए हमने धनक नाम के NGO से बात की और यहां भाग आए.''

साल 2017 में शमीम और सिमरन की मुलाक़ात शाहजहांपुर के एक कोचिंग सेंटर में हुई थी. वहां दोनो ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. शमीम कहते हैं कि वे सिमरन को धर्म बदलने के लिए नहीं कहने जा रहे. शमीम ने कहा कि ''मैं सिमरन का धर्म नहीं बदलना चाहता, मैं तो इसके ख़िलाफ़ हूं. पर इस नए क़ानून से डर लगता है.''

वयस्क की अपनी मर्जी से शादी और धर्म परिवर्तन में दखल नहीं दे सकते : कलकत्ता हाईकोर्ट

इस जोड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके संरक्षण की मांग की. इस पर कोर्ट ने दोनों को शादी होने तक एक सेफ़ हाउस और सुरक्षा देने का फ़ैसला दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पृथ्वी से टकराएगा बड़ा सौर तूफान, नासा ने दी चेतावनी, क्या भारत पर पड़ेगा असर?
यूपी के शाहजहांपुर से भागकर आया जोड़ा दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह करेगा
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को रोका गया, बोलीं- 'LG से रोकने के लिए कॉल आया होगा'
Next Article
सोनम वांगचुक से मिलने बवाना थाने पहुंचीं CM आतिशी को रोका गया, बोलीं- 'LG से रोकने के लिए कॉल आया होगा'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com