विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2013

एनडीए का टूटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण : सुषमा स्वराज

एनडीए का टूटना दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण : सुषमा स्वराज
नई दिल्ली: बीजेपी ने जेडीयू के साथ उसके 17 वर्ष पुराने गठबंधन के टूटने को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है। लोकसभा में विपक्ष की नेता और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर ट्वीट किया, एनडीए का टूटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

गौरतलब है कि बीजेपी के गोवा सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने और इससे जुड़े घटनाक्रम के बाद आज जेडीयू ने एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी।

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने एनडीए के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के मंत्रियों को हटाने के लिए राज्यपाल से सिफारिश कर दी। नीतीश ने कहा, बीजेपी नए दौर से गुजर रही है। हम उससे सहमत नहीं हैं। हम अपने बुनियादी उसूलों से समझौता नहीं कर सकते। नीतीश कुमार चाहते थे कि बीजेपी यह घोषणा करे कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू, नीतीश कुमार, जेडीयू-बीजेपी, नरेंद्र मोदी, शरद यादव, सुशील मोदी, सुषमा स्वराज, JDU, Nitish Kumar, Narendra Modi, JDU-BJP, NDA, Sharad Yadav, Sushma Swaraj