विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2015

शशि थरूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है पुलिस : दिल्ली पुलिस कमिश्नर

शशि थरूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है पुलिस : दिल्ली पुलिस कमिश्नर
बी एल बस्सी, दिल्ली पुलिस कमिशनर
नई दिल्ली:

कॉंग्रेस नेता शशि थरूर ने पुलिस से पूछताछ के दौरान माना है कि उनकी और सुनंदा पुष्कर की शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ दिक्कतें पैदा हो गईँ थी। थरूर ने ये बयान दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान दिया।

सुनंदा पुष्कर की पिछले साल दिल्ली के एक पाँचसितारा होटल में मौत गई थी।

थरूर ने साल भर पहले सुनंदा की मौत के बाद भी कहा था कि उन दोनों के बीच कुछ ग़लतफहमियाँ पैदा हो गईं थी, लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश थे।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नल बी एल बस्सी के अनुसार, थरूर पूछताछ के दौरान पूरी तरह से सहयोग कर रहे थे। हम उनसे घटना के बैकग्राउंड, पहले उन दोनों के बीच क्या-क्या हुआ, इन सभी विषयों पर बातचीत कर रहे हैं।

बस्सी के मुताबिक थरूर से दूसरे दौर की पूछताछ इस हफ्ते की जा सकती है, जिसमें उनके और मेह़र तरार के संबंधों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जाएगी।

सोमवार रात को की गई थी पूछताछ के दौरान थरूर से, उनके नौकर द्वारा दिए गए बयानों पर सवाल-जवाब किए गए।

बी.एल.बस्सी के मुताबिक इस मामले में आगे कुछ और लोगों से पूछताछ किए जाने की संभावना है। बस्सी ने कहा, ''हमने शशि थरूर से बात की है और हम बैठकर इस बातचीत का विश्लेषण करेंगे।''

बस्सी के अनुसार, ''हमने संबंधित मुद्दे पर तीन घंटे से ज्या़दा बातचीत की है, जिसे भी इस घटना की जानकारी है उससे पूछताछ की है और आगे भी करते रहेंगे। हम दोबारा जब भी शशि थरूर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएंगे तो आप लोगों को इसके बारे में बताएंगे।''

सूत्रों के अनुसार, 4 अफसरों द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान थरूर बिल्कुल शांत थे और सभी 50 सवालों के जवाब दिए। पूरी बातचीत तक़रीबन 3 घंटे तक चली।  

बी.एल.बस्सी ने ये भी कहा कि आईपीएल में थरूर और पुष्कर का क्या रोल था, या दोनों इस खेल से किस तरह से जुड़े थे इसकी भी जाँच की जाएगी।

बस्सी के मुताबिक, ''आईपीएल से जुड़े सवाल, पूरी जाँच में काफी अहम् है और उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया सकता है।''

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ये भी कहा कि, ''थरूर से की जा रही है पूछताछ, एक चश्मदीद के तौर पर है ना कि एक संदिग्ध के तौर पर। हम खुले दिमाग से इस मामले की जाँच कर रहे हैं और जल्दबाज़ी में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते हैं।''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, Shashi Tharoor, Sunanda Pushkar, Delhi Police, Delhi Police Commissioner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com