थाईलैंड में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों से बढ़ रहे दबाव के बावजूद कार्यवाहक प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा ने अपने रुख पर कायम रहते हुए आगामी दो फरवरी को होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित करने से इनकार किया है।
शिनवात्रा ने बुधवार को कहा कि देश में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो फरवरी को ही चुनाव कराए जाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शिनवात्रा ने कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग के पास चुनाव स्थगित करने की शक्ति नहीं है।
शिनवात्रा ने अलग-अलग पक्षों के लगभग 70 प्रतिनिधियों के साथ चुनाव की तारीख पर चर्चा के लिए बैठक की।
उनके अनुसार, बैठक में मौजूद अधिकांश लोग चुनाव निर्धारित समय पर कराने के पक्ष में थे।
डेमोक्रेट पार्टी और सरकार विरोध पीपुल्स डेमोक्रेट रिफार्म कमेटी ने बहस के लिए कोई प्रतिनिधि नहीं भेजा।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को यह भी संकेत दिए थे कि वह सरकार विरोध प्रदर्शनकारियों की मांग के अनुसार इस्तीफा नहीं देंगी।
शिनवात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में वह अपना काम जारी रखेंगी, क्योंकि वह देश के लोकतंत्र की सुरक्षा के प्रति बंधी हुई हैं, जिसका संबंध देश की जनता से है।
इससे पहले राजधानी बैंकॉक में गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। विस्फोट में एक बस को आग लग गई तथा विपक्ष के एक नेता का मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं