नई दिल्ली:
श्रीनगर के बेमिना इलाके में सीआरपीएफ के शिविर पर फिदायीन हमला करने वाले दो आतंकवादी शायद पाकिस्तान के थे। गृह सचिव आरके सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पहली नजर में आतंकवादी स्थानीय नहीं बल्कि सीमा पार के लगते हैं और ऐसा आभास है कि वह शायद पाकिस्तान के हैं।’
सिंह ने कहा कि सरकार के पास चार आतंकवादियों के घुसने की जानकारी थी और बल चौकन्ने थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सूचना थी कि चार उग्रवादी घुसे हैं। इसलिए हम चौकन्ने थे। ये दो उग्रवादी मारे गए। दो और उग्रवादी हो सकते हैं जो बाहर हैं।’
सिंह ने बताया कि उन्होंने हालात के बारे में इलाके के सीआरपीएफ प्रभारी से बात की है।
गृह सचिव ने कहा कि आतंकवादी शिविर के नजदीक स्थित खेल के मैदान में घुसने के लिए क्रिकेट की किट के बैग लिए हुए थे।
सिंह ने कहा कि सरकार के पास चार आतंकवादियों के घुसने की जानकारी थी और बल चौकन्ने थे। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सूचना थी कि चार उग्रवादी घुसे हैं। इसलिए हम चौकन्ने थे। ये दो उग्रवादी मारे गए। दो और उग्रवादी हो सकते हैं जो बाहर हैं।’
सिंह ने बताया कि उन्होंने हालात के बारे में इलाके के सीआरपीएफ प्रभारी से बात की है।
गृह सचिव ने कहा कि आतंकवादी शिविर के नजदीक स्थित खेल के मैदान में घुसने के लिए क्रिकेट की किट के बैग लिए हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं