New Delhi:
दिल्ली हाईकोर्ट धमाके के एक चश्मदीद ने दावा किया है कि धमाका करने वाला हमलावर सफारी सूट पहनकर आया था। पुलिस पूर्वी दिल्ली में रहने वाले इस चश्मदीद के बयान की गंभीरता से जांच कर रही है। 'इंडियन एक्सप्रेस' अखबार में छपी खबर के मुताबिक चश्मदीद ने पुलिस को बताया है कि सफारी सूट पहने एक शख्स पास बनाने वाले काउंटर पर आया। उसने पास बनवाने के लिए लगी पुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों की कतारों के बीच ब्रीफकेस रखा और भीड़ में गुम हो गया। चश्मदीद उस समय पुरुषों की कतार में खड़ा था। उसने कि वह काफी हड़बड़ी में था, क्योंकि कतार तोड़कर आगे गया और सीनियर सिटीजन की कतार की ओर बढ़ते हुए अपना ब्रीफकेस उसने बीच में रख दिया। चश्मदीद ने यह जानकारी पुलिस की ओर से जारी स्केच के आधार पर दी है। उसने यह भी बताया कि लावारिस ब्रीफकेस को देखकर लोगों को शक भी हुआ, लेकिन इससे पहले की कुछ हो पाता, धमाका हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं