
यह मंदिर बेंगलुरु से करीब 70 किमी दूर कोलार में है
- लोगों के बीच बचाव करने पर हमलावर को किसी तरह रोका गया
- हमले में कुमारी के सिर पर चोट आयी है
- हमलावर संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलार:
कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. यहां एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति चाकू लेकर महिला पर टूट पड़ा. कुछ अन्य लोगों के बीच बचाव करने पर हमलावर को किसी तरह रोका गया.
कोटिलिंगेश्वरी मंदिर की अधिकारी कुमारी रविवार को हुए इस हमले में बच तो गई हैं, लेकिन उनके सिर पर चोट लगी है. यह मंदिर बेंगलुरु से करीब 70 किमी दूर कोलार में है.
पुलिस के अनुसार हमलावर का नाम संतोष है और उसकी उम्र 24 साल है. संतोष भी इसी मंदिर में काम करता है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि संतोष पीछे से आकर बरामदे में खड़ी कुमारी पर हमला कर देता है.
संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को आशंका है कि संतोष और कुमारी के बीच पुरानी आपसी रंजिश हो सकती है.
कोटिलिंगेश्वरी मंदिर की अधिकारी कुमारी रविवार को हुए इस हमले में बच तो गई हैं, लेकिन उनके सिर पर चोट लगी है. यह मंदिर बेंगलुरु से करीब 70 किमी दूर कोलार में है.
पुलिस के अनुसार हमलावर का नाम संतोष है और उसकी उम्र 24 साल है. संतोष भी इसी मंदिर में काम करता है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि संतोष पीछे से आकर बरामदे में खड़ी कुमारी पर हमला कर देता है.
संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को आशंका है कि संतोष और कुमारी के बीच पुरानी आपसी रंजिश हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कर्नाटक, सीसीटीवी कैमरा, हमलावर, कोटिलिंगेश्वरी मंदिर, बेंगलुरु, Karnataka, Bangluru, CCTV Camera, Machete, Temple Official, Kotilingeshwari Temple