विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2013

लश्कर आतंकी टुंडा को एक शख्स ने कोर्ट परिसर में मारा थप्पड़

टुंडा को थप्पड़ मारने वाले शख्स को ले जाते पुलिसकर्मी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के शिकंजे में आए लश्कर−ए−तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को जब दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था तो एक शख्स ने उसे थप्पड़ मारा। थप्पड़ मारने वाले शख्स को हिरासत कर लिया गया है।

हिन्दू सेना के अध्यक्ष बताए जा रहे विष्णु यादव नामक युवक ने पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में अब्दुल करीम टुंडा को थप्पड़ मारा। विष्णु को उसके साथी शिवकुमार राघव के साथ हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद मामले की सुनवाई कैमरे में कैद की जा रही है, और कोर्ट ने टुंडा को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि टुंडा को 16 अगस्त को भारत नेपाल सीमा से पकड़ा गया था और कोर्ट ने पुलिस को उसकी तीन दिन की हिरासत दी थी। पूछताछ के दौरान टुंडा ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। टुंडा ने माना है कि वो पाकिस्तान में लश्कर−ए−तैयबा के अलावा जैश−ए−मोहम्मद… इंडियन मुजाहिदीन और बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों समेत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआई के संपर्क में था। साथ ही हाफिज सईद मौलाना मसूद अजहर, जकी−उर−रहमान लखवी और दाऊद जैसे आतंकियों से भी उसके रिश्ते रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
लश्कर आतंकी टुंडा को एक शख्स ने कोर्ट परिसर में मारा थप्पड़
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com