विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2015

एनडीटीवी से बोले NIA चीफ - हमारे पास पुख्ता सबूत पाकिस्तानी है आतंकी नवेद

एनडीटीवी से बोले NIA चीफ - हमारे पास पुख्ता सबूत पाकिस्तानी है आतंकी नवेद
आतंकी नवेद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारत के आतंक रोधी विभाग के शीर्ष अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पिछले हफ्ते भारतीय सैनिकों पर हमले के दौरान जिंदा पकड़ा गया आतंकी के बारे में पुख्ता सबूत है कि वह पाकिस्तानी नागरिक है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख शरद कुमार ने एनडीटीवी से कहा कि उनकी एजेंसी के पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि नवेद पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा है और इसने मार्च महीने में ही वहीं प्रशिक्षण लिया था। ये सारे खुलासे नवेद से की गई गहण पूछताछ में हुए हैं।

आपको बता दें कि 5 अगस्त को नवेद और एक अन्य आतंकी ने उधमपुर इलाके में सैन्य टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए और 11 अन्य घायल हो गए थे। इस हमले के दौरान नवेद का साथी भी मारा गया था, लेकिन वह वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा और एक गांव में उसने पनाह ले ली। यहां उसने तीन लोगों को बंधक बना रखा था, लेकिन गांव वालों ने उसे काबू कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।

नवेद याकूब से करीब आठ दिन तक लगातार पूछताछ के बाद बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उसे दिल्ली लाया गया। यहां वह लाई डिटेक्शन टेस्ट से गुजरेगा।

एनआईए चीफ ने बताया कि चूंकि नावेद अब भी कुछ चीजें छिपा रहा है, इसलिए उसे लाई डिटेक्शन जांच समेत कुछ वैज्ञानिक परीक्षणों से गुजरना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवेद, आतंकी नवेद, आतंकी नावेद, उधमपुर हमला, पाकिस्तानी आतंकी नवेद, एनआईए, Naved, Naveed, Terrorist Naved, Udhampur Terrorist, NIA, NIA Chief, Udhampur, Pakistani Terrorist Caught Alive
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com