
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लश्कर के यह आतंकी फिलहाल पाकिस्तानी रेंजरों की निगरानी में
लश्कर कमांडर साजिद जट की कॉल इंटरसेप्ट से पता चला
घाटी में मौजूद लश्कर के कमांडर अबू दुजाना की तलाश जारी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक लश्कर के यह आतंकी फिलहाल पाकिस्तानी रेंजरों की निगरानी में हैं. खुफिया एजेंसियों ने लश्कर के बड़े कमांडर साजिद जट उर्फ नोमी की कॉल इंटरसेप्ट से यह पता लगाया है. इसके बाद बीएसएफ को अलर्ट कर दिया गया है.
लश्कर के मुखिया हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी साजिद जट किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा है. जट उर्फ नोमी ने इस हमले को लेकर कुछ निर्देश दिए जो भारतीय खुफिया एजेंसियों के राडार पर आ गए. इंटरनेशनल बॉर्डर के पार लॉन्चिंग पैड पर लश्कर का आतंकी मसरूर बड़ा भाई भी देखा गया है.
उधर सुरक्षा बालों को कश्मीर घाटी में मौजूद लश्कर के कमांडर अबू दुजाना की भी तलाश है जो आतंकवादियों के एक बड़े ग्रुप को लीड कर रहा है. दुजाना दक्षिण कश्मीर का लश्कर कमांडर है जिसके जिम्मे फिदायीन हमलों की देखरेख का काम भी है. दुजाना ने हाफिज मुहम्मद सईद के कहने पर आतंकी हमले के लिए आतंकवादियों के तीन ग्रुप बनाए हैं. इनमें से एक ग्रुप को एक महिला लीड कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लश्कर ए तैयबा, भारत -पाक इंटरनेशनल बॉर्डर, घुसपैठ, आतंकवाद, पाकिस्तानी रेंजर, जम्मू-कश्मीर, Lashkar E Taiba, India-Pakistan International Border, Infilitration, Terrorism, Pakistani Rangers, Jammu-Kashmir