विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर की गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर की गोलीबारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार रात संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर गोली चलाई, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे आतंकवादियों ने कुलगाम के मुतलहामा कोईमोह स्थित पुलिस चौकी के निर्माणाधीन परिसर के पास मौजूद एक बागान से 10 राउंड गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने भी जवाबी गोलीबारी की। लेकिन घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और तलाश जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, कुलगाम, आतंकवाद, पुलिस, Terror Attack, Jammu And Kashmir, Militants, Terrorist, Kulgam, Police Post