विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2012

दस क्विंटल विस्फोटक बरामद, सात गिरफ्तार

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में छापा मारकर पुलिस ने खतरनाक नक्सली कुंदन पाहन और उसके गिरोह के लिए भेजे जा रहे दस क्विंटल विस्फोटक और तेरह हजार डेटोनेटर के साथ तीन नक्सलियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में छापा मारकर पुलिस ने खतरनाक नक्सली कुंदन पाहन और उसके गिरोह के लिए भेजे जा रहे दस क्विंटल विस्फोटक और तेरह हजार डेटोनेटर के साथ तीन नक्सलियों समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कल शाम रांची के तुपुदाना इलाके में अनेक ठिकानों पर छापेमारी कर दस क्विंटल विस्फोटक तथा तेरह हजार डेटोनेटर बरामद किये, जो खूंटी क्षेत्र के खतरनाक नक्सली कुंदन पाहन और उसके गिरोह के लिए भेजे जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विस्फोटक के साथ तीन नक्सलियों और विस्फोटकों के चार आपूर्तिकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, विस्फोटक बरामद, Jharkhand, Explosives Recovered