विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

मध्‍यप्रदेश में धीरे-धीरे दस्‍तक दे रही ठंड, कुछ स्‍थानों पर हो सकती है बारिश

मध्‍यप्रदेश में धीरे-धीरे दस्‍तक दे रही ठंड, कुछ स्‍थानों पर हो सकती है बारिश
प्रतीकात्‍मक फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल तथा अन्य स्थानों पर बुधवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मौसम साफ है और धूप खिली है, लेकिन हवाओं में घुली ठंडक के कारण सुबह ठंड का असर बना रहा।

बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर संभाग में कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन में बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री, इंदौर का 18.2 डिग्री, ग्वालियर का 12 डिग्री और जबलपुर का 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री, इंदौर का 29.3 डिग्री, ग्वालियर का 30.1 डिग्री और जबलपुर का 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मौसम विभाग, मध्‍य प्रदेश, ठंड, Weather Department, Madhya Pradesh, Cold
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com