विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2011

तेलंगाना पर आंदोलन जारी, 32 विधायकों ने दिया इस्तीफा

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। मुख्य विपक्षी पार्टी तेलगूदेशम के 32 विधायकों ने विधानसभा से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वो तेलंगाना राज्य बनाने के लिए जल्द से जल्द एक विधेयक संसद में पेश करें। पिछले 6 महीने में ये दूसरी बार है कि तेलगूदेशम के विधायकों ने इस्तीफा दिया है। इससे पहले फरवरी में तेलंगाना इलाके के 100 विधायकों ने इस्तीफा दिया था जिसे स्पीकर एन मनोहर ने यह कहकर रद्द कर दिया था कि ये भावानाओं में बहकर उठाया गया कदम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, इस्तीफा, 32 विधायक