विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

तेदेपा को तेलंगाना में दोहरा झटका, सदन के नेता और विधायक टीआरएस में शामिल

तेदेपा को तेलंगाना में दोहरा झटका, सदन के नेता और विधायक टीआरएस में शामिल
प्रतीकात्मक फोटो
हैदराबाद: तेलंगाना में तेदेपा को आज एक बड़ा झटका लगा जब विधानसभा में इसके सदन के नेता एर्राबेल्ली दयाकर राव और एक अन्य विधायक प्रकाश गौड ने सत्तारूढ़ टीआरएस का दामन थाम लिया।

टीआरएस ही कर सकती है तेलंगाना से न्याय
तेदेपा के वरिष्ठ नेता रहे दयाकर आज रात यहां मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में टीआरएस में शामिल हो गए। दयाकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं और प्रकाश गौड मुख्यमंत्री की मौजूदगी में टीआरएस में शामिल हो गए क्योंकि तेलंगाना के लोगों के साथ केवल टीआरएस ही न्याय कर सकती है ।’ हैदराबाद में राजेंद्रनगर से विधायक गौड ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए टीआरएस में शामिल हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, तेदेपा, टीआरएस, विधानसभा, सदन के नेता एर्राबेल्ली दयाकर राव, विधायक प्रकाश गौड, टीआरएस में शामिल, Telangana, TDP, TRS, Prakash Gaud, Dayakar Rao, TDP Legislators Join TRS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com