विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

तेलंगाना : 4 सांसदों और 16 विधायकों का इस्तीफा

तेलंगाना क्षेत्र के चार और सांसदों एवं 16 विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली/हैदराबाद: केंद्र सरकार पर एक पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के वास्ते दबाव बनाने के लिए तेलंगाना क्षेत्र के चार और सांसदों एवं 16 विधायकों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। एक पृथक तेलंगाना राज्य के अभियान को तेज करते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संसद सदस्यों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और उनकी सहयोगी विजयाशांति ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना इस्तीफा फैक्स कर दिया। जबकि तेदेपा के सांसदों एन. नागेश्वर राव और रमेश राठौड़ ने नई दिल्ली में अपना इस्तीफा दिया। इस तरह सोमवार से इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या अब 14 हो गई है। टीआरएस के मुखिया राव और विजयाशांति ने कहा कि वे लोकसभा की अध्यक्ष मीरा कुमार से व्यक्तिगत तौर पर अपना इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध करेंगे और इसके लिए वे शीघ्र ही नई दिल्ली का दौरा करेंगे। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के नौ सांसदों और राज्यसभा के एक सांसद ने सोमवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच, एक मंत्री सहित विधानसभा के 16 और सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने त्यागपत्र दे दिए हैं। राज्य के कपड़ा मंत्री शंकर राव ने अमेरिका से अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को फैक्स कर दिया है। टीआरएस के विधानसभा के सभी 11 सदस्यों और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सभी चार सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस तरह से इस्तीफा देने वाले कुल विधायकों की संख्या 96 हो गई है। राज्य की 294 सदस्यों वाली विधानसभा में तेलंगाना से 119 विधायक आते हैं। उल्लेखनीय है कि 11 मंत्रियों सहित विधानसभा के कुल 82 सदस्यों ने सोमवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों विधायक मंगलवार शाम तक इस्तीफा दे देंगे। वहीं, विधान परिषद के तीन सदस्यों ने मंगलवार को इस्तीफा दिया जबकि परिषद के 12 सदस्यों ने सोमवार को इस्तीफा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, नेता, इस्तीफा, सांसद, विधायक, Telangana, Resigns, Leaders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com