विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2011

तेलंगाना में तीन दिन का रेल रोको आंदोलन

अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आंध्र प्रदेश में तीन दिनों का रोको आंदोलन शुरू हुआ है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: तेलंगाना को अलग राज्य बनाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। आज से तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने तीन दिन का रेल रोको आंदोलन शुरू किया है, जिसका असर साउथ−सेंट्रल रेलवे पर बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। बंद को देखते हुए 136 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इस आंदोलन की वजह से अगले दो दिनों के लिए नई दिल्ली−हैदराबाद एपी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन−सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को रद्द किया गया है। पुलिस ने इस मामले में टीआरएस के नेता केटीरामाराव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस आंदोलन में कुछ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए हैं। इन नेताओं में से भी कुछ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आंदोलनकारियों को रेल पटरी से दूर रखने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, अलग राज्य, रेल रोको आंदोलन, आंध्र प्रदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com