यह ख़बर 15 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना में तीन दिन का रेल रोको आंदोलन

खास बातें

  • अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर आंध्र प्रदेश में तीन दिनों का रोको आंदोलन शुरू हुआ है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
हैदराबाद:

तेलंगाना को अलग राज्य बनाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। आज से तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने तीन दिन का रेल रोको आंदोलन शुरू किया है, जिसका असर साउथ−सेंट्रल रेलवे पर बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। बंद को देखते हुए 136 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इस आंदोलन की वजह से अगले दो दिनों के लिए नई दिल्ली−हैदराबाद एपी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन−सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस और विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को रद्द किया गया है। पुलिस ने इस मामले में टीआरएस के नेता केटीरामाराव को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस आंदोलन में कुछ कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए हैं। इन नेताओं में से भी कुछ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आंदोलनकारियों को रेल पटरी से दूर रखने की हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com