विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2020

तेलंगाना उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार के रिश्तेदार के पास से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त

हैदराबाद में पुलिस ने दुब्बक विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के पास से 2.3 करोड़ रुपये की ''बेहिसाबी'' नकद राशि जब्त की.

तेलंगाना उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार के रिश्तेदार के पास से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त
पुलिस ने 2.3 करोड़ रुपये की ''बेहिसाबी'' नकद राशि जब्त की है.
हैदराबाद:

हैदराबाद में पुलिस ने अवैध रूप से एक जगह से दूसरी जगह रुपये भेजने वाले एक गिरोह का रविवार को पर्दाफाश करते हुए दुब्बक विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार एम रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के पास से 2.3 करोड़ रुपये की ''बेहिसाबी'' नकद राशि जब्त की.

हैदराबाद पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को बेगमपेट इलाके में उस वक्त पकड़ा गया, जब वे वाहन में नकदी रखकर ले जा रहे थे, जिसे कथित तौर पर मतदाताओं के बीच बांटा जाना था.

यह भी पढ़ें: पति को खोने के बाद भीख मांगने को मजबूर हुई दिव्यांग महिला, अब खोज निकाला कमाई का रास्ता

उन्होंने कहा कि नकदी के साथ पकड़े गए दो लोगों में से एक सुरभि श्रीनिवास राव, भाजपा उम्मीदवार रघुनंदन के रिश्तेदार हैं. पुलिस ने तीन नवंबर को दुब्बक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले यह रकम जब्त की है.

कुमार ने कहा, '' जांच में खुलासा हुआ कि सुरभि श्रीनिवास राव ने दुब्बक विधानसभा सीट के मतदाताओं को पैसे बांटने के मकसद से यह रकम प्राप्त की.'' उन्होंने बताया कि श्रीनिवास राव ने कथित तौर पर यह भी दावा किया कि एक निजी कंपनी के प्रबंधक ने उसे यह रकम दी थी, जिसके मालिक पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता जी. विवेक वेंकटस्वामी हैं.

पुलिस इससे पहले, 26 अक्टूबर को रघुनंदन राव के एक रिश्तेदार के घर से 12.8 लाख रुपये नकद जब्त कर किए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: