विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

तेजस्वी यादव की सीबीआई को चुनौती, मेरे खिलाफ चार्जशीट जल्द दाखिल की जाए

तेजस्वी यादव ने कहा कि रेलवे के होटल के बदले में जमीन के मामले में उनके पूरे परिवार से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने यह जानने की कोशिश की कि क्या रेलवे ने इसे घोटाला माना है?

तेजस्वी यादव की सीबीआई को चुनौती, मेरे खिलाफ चार्जशीट जल्द दाखिल की जाए
तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीबीआई उनके खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करे.
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीबीआई को चुनौती दी है कि उनके खिलाफ जल्द आरोप पत्र दायर करें. तेजस्वी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पटना शहर में तीन एकड़ जमीन जब्त किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

तेजस्वी का कहना है कि वे प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के लिए तैयार थे. उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था. तेजस्वी के अनुसार इस मुद्दे पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई में विरोधाभास है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सभी जांच एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. तेजस्वी का दावा है कि रेलवे के होटल के बदले में जमीन के मामले में उनके पूरे परिवार से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने यह जानने की कोशिश की कि क्या रेलवे ने इसे घोटाला माना है? क्या रेल मंत्रालय ने कोई शिकायत की है? यह सब राजनीतिक पूर्वाग्रह से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : IRCTC घोटाला : पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचीं राबड़ी देवी, 7 बार नोटिस के बावजूद नहीं हुई थीं हाजिर

सीबीआई जांच पर तेजस्वी ने कहा कि ''हम इंतजार कर रहे हैं कि चार्ज शीट दायर कर दें जिससे उन्हें लीगल मुद्दों पर नंगा कर सकें.'' तेजस्वी के अनुसार उनके खिलाफ यह कार्रवाई इसलिए की जा रही है ताकि वे राजनीतिक रूप से सक्रिय न रहें. लेकिन अपनी बेताबी का कारण बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि आखिर यह मुद्दा कोर्ट में जाएगा और वे चाहते हैं कि सीबीआई उनके खिलाफ सबूतों को सार्वजनिक करे. तेजस्वी ने कहा कि ''लेकिन हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता, आखिर सत्य की जीत होती है.''

VIDEO : तेजस्वी से सीबीआई ने की पूछताछ


तेजस्वी ने कहा कि ''हम लोगों ने जांच एजेंसी के साथ हमेशा सहयोग किया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले में कोई कार्रवाई या जांच शुरू नहीं की गई.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
तेजस्वी यादव की सीबीआई को चुनौती, मेरे खिलाफ चार्जशीट जल्द दाखिल की जाए
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com