विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की तेजस की तारीफ, कहा - यह राफेल जितना ही सक्षम

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने की तेजस की तारीफ, कहा - यह राफेल जितना ही सक्षम
देश में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस (फाइल फोटो)
पणजी: रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि देश में निर्मित हल्का लड़ाकू विमान तेजस उतना ही सक्षम है, जितना कि फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान राफेल. तेजस को इस वर्ष के प्रारंभ में भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा चुका है.

पर्रिकर ने कहा, 'यह विमान पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित है और दुनिया के अन्य किसी भी लड़ाकू विमान से प्रतिस्पर्धा कर सकता है. यह राफेल जितना ही सक्षम है. सिर्फ यही एक हल्का लड़ाकू विमान है.'

उन्होंने कहा, 'सिर्फ 3.5 टन का कोई मिसाइल लेकर यह उड़ सकता है, जबकि राफेल नौ टन वजनी मिसाइल लेकर उड़ सकता है. यह विमान 450 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है, जबकि राफेल 900 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है, क्योंकि इसमें दो इंजन हैं.'

पर्रिकर ने यह भी कहा कि तेजस के निर्माण में इस परियोजना प्रभारी को उनके द्वारा दिए गए निर्देश के कारण तेजी आई. इसके पहले यह परियोजना 33 वर्षों से रुकी पड़ी थी. उन्होंने कहा, 'मैंने उनसे कहा कि सभी दिक्कतें दूर की जाएं और विमान साल भर में तैयार किया जाए.' उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों पूर्व 83 अतिरिक्त विमानों के लिए एक ठेका दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, देश में निर्मित, हल्का लड़ाकू विमान, तेजस, राफेल, Light Combat Aircraft, Tejas, Indian Air Force, Rafale Fighter Jet, Defence Minister Manohar Parrikar, Indigenously Manufactured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com