विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2013

तहलका प्रकरण : गोवा पुलिस ने शोमा चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया

तहलका प्रकरण : गोवा पुलिस ने शोमा चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया
शोमा चौधरी की फाइल तस्वीर
पणजी:

सहकर्मी से यौन उत्पीड़न के आरोप में तरुण तेजपाल की गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस ने तहलका की पूर्व मैनेजिग एडिटर शोमा चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

शोमा चौधरी ने इस मामले में तेजपाल को बचाने के लिए कोई भी कदम उठाने से इनकार किया है। शोमा ने पिछले गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। शोमा पिछले हफ्ते राष्ट्रीय महिला आयोग भी गई थीं। इधर, कोर्ट ने तरुण तेजपाल की लॉकअप में पंखा देने की अर्जी खारिज कर दी है।

सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के मामले में शनिवार को गिरफ्तार किए गए तेजपाल पणजी पुलिस की हिरासत में हैं। तेजपाल के वकील ने 2 दिसंबर को अदालत में कहा था कि मानवीय आधार पर हवालात में एक पंखा रखने की अनुमति दी जाए। तेजपाल की अग्रिम जमानत की अपील खारिज होने के बाद उन्हें गत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। रविवार को उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, तहलका मामला, महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न, शोमा चौधरी, गोवा पुलिस, Tarun Tejpal, Tehelka, Woman Journalist Sexually Assaulted, Shoma Chaudhury, Goa Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com