विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

यूपी : ट्यूशन पढ़ने से मना किया तो छात्रा ने आग लगाकर दी जान

यूपी : ट्यूशन पढ़ने से मना किया तो छात्रा ने आग लगाकर दी जान
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक छात्रा को परिजनों द्वारा ट्यूशन पढ़ने से मना करना इतना अधिक अखरा कि उसने कथित रूप से खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की लाश घर के बाथरूम से मिली है।

एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि शहर के थाना नौंचदी क्षेत्र के पंचशील इलाके के निवासी वेदांत की पुत्री वेदिका (18) शहर के एक कॉलेज में बीकॉम द्वितीय की छात्रा थी। वह पिछले कुछ दिनों से ट्यूशन पढ़ने की जिद कर रही थी। आज फिर वेदिका ने परिजनों के समक्ष ट्यूशन पढ़ने की जिद की। परिजनों के मना करने पर वह घर की ऊपरी मंजिल पर अपने कमरे में गई और कमरे से सटे बाथरूम में जाकर खुद को आग लगा ली।

शोर सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक वह 80 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि वेदिका को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, लड़की ने की आत्महत्या, यूपी में आत्महत्या, खुद को आग लगाई, UP, Girl Commits Suicide, Suicide In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com