विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

अस्पताल में इलाज का इंतजार, चली गई दीक्षा की जान

जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने 16 साल की लड़की दीक्षा शर्मा की जान ले ली।

रविवार को दीक्षा को निमोनिया की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह जब डॉक्टर राउंड पर आया तो दीक्षा की तबीयक बिगड़ने लगी और डॉक्टर ने उसे आईसीयू में शिफ्ट करने को कहा। लेकिन सुपरीटेंडेंट डॉक्टर एलसी शर्मा ने दीक्षा के घरवालों को इसके लिए डॉक्टर से फोन कराने को कहा।

इसके बाद डॉक्टर के फोन करने के बावजूद दीक्षा को आईसीयू में नहीं शिफ्ट किया गया। अस्पताल के डॉक्टर मानवाधिकार आयोग की बैठक में चले गए और 2 घंटे बाद इलाज के इंतजार में दीक्षा ने दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jaipur Hospital Death Case, Jaipur Hospital, Teen Dies In Jaipur, अस्पताल में दीक्षा की मौत, जयपुर का अस्पताल