लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले में बीती रात छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में महिला के पति ने अभियुक्तों में से एक की हत्या कर दी। प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक बृजलाल (कानून एवं व्यवस्था) ने सोमवार को बताया, फरूखाबाद के कमाल गंज क्षेत्र में कल रात अपने पति पप्पु यादव के साथ जा रही गुड्डी देवी के साथ राजू यादव और राजेन्द्र यादव नाम के दो युवकों ने छेड़खानी करने की कोशिश की और विरोध करने पर राजेन्द्र ने गुड्डी पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गुड्डी के घायल हो जाने पर उसके पति ने एक लकड़ी के पटरे से जवाबी हमला किया, जिसमें राजू की मौत हो गई। बृजलाल ने बताया कि इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं