हरियाणा : 50 साल के कम उम्र के अध्यापकों को नहीं मिलेगी गर्ल्स स्कूल में ड्यूटी

हरियाणा : 50 साल के कम उम्र के अध्यापकों को नहीं मिलेगी गर्ल्स स्कूल में ड्यूटी

चंडीगढ़:

हरियाणा की सरकार ने मंगलवार को कहा कि नई शिक्षक स्थानांतरण नीति 2016 के मुताबिक केवल 50 साल से ज्यादा उम्र के शिक्षकों को सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालयों में तैनात किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा, '30 जून 2016 तक जिन शिक्षकों ने 50 साल पूरे नहीं किए हैं, उन्हें कन्या विद्यालय का विकल्प नहीं चुनना चाहिए। अगर तब भी कोई शिक्षक कन्या विद्यालय का विकल्प चुनता है तो नीति के तहत स्थानांतरण के लिए उस पर विचार नहीं किया जाएगा।'

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में काम कर रहे योग्य पीजीटी शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उनसे कहा गया कि वे जिला, जोन और स्कूल के मुताबिक अपने पसंदीदा विकल्प बताएं।

मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की मांग को देखते हुए विकल्प सौंपने की अंतिम तारीख को आठ जुलाई से बढ़ाकर 13 जुलाई कर दी गई है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com