विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2012

टाट्रा घोटाला मामले में बीईएमएल प्रमुख निलंबित

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बताया जा रहा है कि उन्हें निलंबित करने के पीछे सीबीआई की अपील है। सीबीआई ने मामले में निष्पक्ष जांच के लिए उन्हें पद से हटाने की मांग की थी।
नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने टाट्रा मामले में सीबीआई की सिफारिश पर आज बीईएमएल प्रमुख वीआरएस नटराजन को निलंबित कर दिया। मामले में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें 600 टाट्रा ट्रकों की खरीद से संबंधित एक सौदे को मंजूरी देने के लिए 14 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी।

रक्षा मंत्रालय की अनुमति के बिना जनरल वीके सिंह को मानहानि संबंधी नोटिस भिजवाने पर मंत्रालय ने बीईएमएल प्रमुख को कारण बताओ नोटिस भेजने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीतांशु कार ने यहां बताया, ‘‘सरकार ने सीबीआई की इस सिफारिश के बाद बीईएमएल के मुख्य प्रबंध निदेशक को निलंबित कर दिया कि उचित जांच सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पद से दूर रखा जाना चाहिए। सीबीआई वर्तमान में नटराजन के खिलाफ विभिन्न आरोपों की जांच कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य प्रबंध निदेशक का प्रभार बीईएमएल के सबसे वरिष्ठ संचालन निदेशक पी. द्वारकानाथ को सौंपा गया है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tatra Truck Scam, VRS Natrajan, BEML Chief Suspended, टाट्रा घोटाला, बीईएमएल प्रमुख, वीआरएस नटराजन, निलंबित