विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

अवैध बालू खनन कराने की संलिप्तता से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसओ निलंबित

अवैध बालू खनन कराने की संलिप्तता से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसओ निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के औंग थानाध्यक्ष का अवैध बालू खनन कराने की संलिप्तता से जुड़ा एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह जानकारी एसपी के जनसंपर्क अधिकारी ने शनिवार को दी. पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि गंगा नदी के तटवर्ती गांवों में अवैध रूप से बालू खनन कराए जाने का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद थनाध्यक्ष औंग संजय यादव को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है और खखरेडू थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया, "इस ऑडियो में थानाध्यक्ष एक बालू माफिया से अवैध बालू खनन कराने के एवज में पैसे मांग रहा है, न देने पर डंपर सीज करने की चेतावनी दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह ऑडियो 28 फरवरी का है."

उल्लेखनीय है कि गंगा नदी के तटवर्ती गांवों में पुलिस की संलिप्तता से अंधाधुंध बालू का अवैध खनन काफी समय से चल रहा है और यह अवैध बालू औंग थाने के सामने से बेधड़क निकाली जा रही थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अवैध बालू खनन, Illegal Sand Mining, ऑडियो वायरल, Audio Viral, एसओ निलंबित, SO Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com