विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

ढाका से दिल्ली लाया गया तारिषि का शव, गुड़गांव में होगा अंतिम संस्कार

ढाका से दिल्ली लाया गया तारिषि का शव, गुड़गांव में होगा अंतिम संस्कार
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ढाका में छुट्टियां मनाने गई थी तारिषी
सुषमा स्वराज ने प्रकट किया दुख
सभी आतंकी बांग्लादेशी नागरिक
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय तारिषी जैन का शव आज ढाका से दिल्ली लाया गया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए गुड़गांव ले जाया जा रहा है।

UC Berkeley की छात्रा थी और ढाका छुट्टियां मनाने आई थीं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश तारिषि के परिवार के साथ है। इस आतंकी हमले में 8 इटली, 7 जापान के नागरिकों समेत कुल 20 लोगों की हत्या की गई थी।

यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाली तारिषि की एक रिश्तेदार भावना जैन ने कहा- परिवार को उम्मीद थी कि उससे जल्दी ही मिलेंगे। वह ढाका से यहां मिलने आने वाली थीं, लेकिन अब हम उससे अंतिम संस्कार पर मिलेंगे।

तारिषी के अंकल राजीव जैन ने कहा कि सारी रात टीवी पर न्यूज देखते रहे लेकिन बांग्लादेश ने घटना का लाइव कवरेज बंद कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई।

उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि मैंने अपने भाई से बात की और उन्होंने कहा कि तारिषी के मैसेज के बाद उसके जीवित होने की कोई उम्मीद नहीं है।

तारिषि की बहन सलोनी बोलीं कि खबर मिलते ही हमने भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी। हम असहाय महसूस कर रहे थे और फिर हमने विदेशमंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर बहन की सहायता के लिए कहा। वह बहुत प्रतिभावान और बैडमिंटन की अच्छी खिलाड़ी थीं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश हमला, ढाका में हमला, आईएसआईएस का झंडा, ढाका बंधक संकट, शेख हसीना, Bangladesh Terror Attack, Dhaka Terror Attack, Tarishi Jain, तारिषि जैन