विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

जयललिता के मुकदमे पर 5.11 करोड़ रुपये का बिल तमिलनाडु को भेजेगी कर्नाटक सरकार

जयललिता के मुकदमे पर 5.11 करोड़ रुपये का बिल तमिलनाडु को भेजेगी कर्नाटक सरकार
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने कहा कि वह तमिलनाडु सरकार से उन 5.11 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति के लिए कहेगी, जो उसने मुख्यमंत्री जयललिता और तीन अन्य के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले की सुनवाई में खर्च किए हैं।

विधि मंत्री टीबी जयचंद्र ने संवाददाताओं से कहा, हम तमिलनाडु सरकार से 5.11 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि की मांग करेंगे, जो बेंगलुरु में इस मामले में खर्च हुए। जयचंद्र ने कहा कि सरकार गृह विभाग से संबंधित मामलों पर खर्च धनराशि की भी मांग करेगी, जिसमें अन्नाद्रमुक प्रमुख को सुरक्षा प्रदान करना शामिल है।

उन्होंने कहा, गृह मंत्रालय तमिलनाडु की मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में खर्च हुई धनराशि की गणना कर रही है। यह बात जयललिता को बरी करने के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील करने के कर्नाटक सरकार के निर्णय के चार दिन बाद उठी है।

उच्चतम न्यायालय ने 18 नवम्बर 2003 को मामले की सुनवायी बेंगलुरु स्थानांतरित कर दी थी, क्योंकि द्रमुक सचिव के अनबाझगन ने न्यायालय से यह कहते हुए अनुरोध किया था कि तमिलनाडु में निष्पक्ष सुनवायी संभव नहीं है क्योंकि जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयललिता, आय से अधिक संपत्ति मामला, कर्नाटक सरकार, Jayalalithaa, Karnataka Government, Tamil Nadu Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com