प्रतीकात्मक तस्वीर
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु):
मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में करंट लगने से एक किशोर की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय एम गणेश्वर राज्य सरकार के एक गुणवत्ता निरीक्षक का बेटा था. लड़के के पिता रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से आए अनाज की ढुलाई का निरीक्षण करते हैं.
संजय राउत की सफाई-कराची बेकरी 60 साल से मुंबई में, शिवसेना नाम बदलने के खिलाफ
पुलिस के मुताबिक ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार की अनदेखी कर लड़का ट्रेन के ऊपर चढ गया और तस्वीर खींचने लगा। इसी दौरान वहां 25,000 वॉल्ट के तार के संपर्क में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं