विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

तमिलनाडु में पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन, एक की मौत, 33 घायल

तमिलनाडु में पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन, एक की मौत, 33 घायल
चेन्नई: तमिलनाडु में अराक्कोनम के समीप सिथारी में बुधवार सुबह बेंगलुरु जा रही मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस की 11 बोगियों के पटरी से उतर जाने के कारण एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए।

वेल्लोर के पुलिस अधीक्षक आई ईश्वरन ने बताया कि घायलों को अराक्कोनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन तड़के करीब पांच बजकर 50 मिनट पर पटरी से उतर गई। दक्षिण रेलवे के शीर्ष अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और ट्रेन के पटरी से उतरने की शुरुआती जांच शुरू कर दी है।

घटना के मद्देनजर अराक्कोनम जंक्शन में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। यहां कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ की दिशा में बदलाव किया गया है। फंसे हुए यात्रियों की सेवा में रेलवे अधिकारियों ने कई बसों को लगाया है, जबकि कम से कम 200 यात्रियों ने बेंगलुरु पहुंचने के लिए आगे की यात्रा गुवाहाटी एक्सप्रेस से जारी रखी।

वर्ष 2011 में सिथारी में ही अराक्कोनम-कटपाड़ी यात्री ट्रेन को चेन्नई बीच-वेल्लोर कैन्टॉनमेंट मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन द्वारा टक्कर मारे जाने से नौ लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, तमिलनाडु ट्रेन दुर्घटना, Train Accident, Tamil Nadu Train Accident, Muzaffarpur-Yashwantpur Express Train Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com