तमिलनाडु : नौका दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की मदद

तमिलनाडु : नौका दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की मदद

चेन्नई:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापड्डी के पलानीस्वामी ने बंगाल की खाड़ी में एक निजी नौका डूबने पर मारे गए नौ लोगों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस दुर्घटना में नौ लोग डूब गए जबकि 11 अन्य को बचा लिया गया. यह दुर्घटना रविवार को तूतीकोरिन में मनापाडू तट के पास समुद्र में  हुई थी.

मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

साथ ही राहत और बचाव अभियानों के बारे में मुख्यमंत्री ने सूचना एवं प्रचार मंत्री कदमबूर एस राजू से निरीक्षण करने के लिए कहा है. इसमें कहा गया है कि क्षेत्र में चिकित्सा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com