टैल्गो ट्रेन के डिब्बे
नई दिल्ली:
दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट टेल्गो ट्रेन का फ़ाइनल ट्रायल शनिवार को किया सफलतापूर्वक किया गया. दिल्ली से मुंबई के सफर को ट्रेन ने 11.48 घंटे में पूरा कर लिया. इस ट्रेन को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया और इस 12 घंटे से कम समय में दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी तय करनी थी. पिछले ट्रायल में ट्रेन निर्धारित गति पकड़ने में सफल नहीं हो पाई थी और 18 मिनट की देरी से पहुंची थी.
जानकारी के लिए बता दें कि अभी राजधानी ट्रेन दिल्ली-मुंबई के बीच 16 घंटे का समय लेती है.
टैल्गो ट्रेन को शनिवार 2 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया था. टैल्गो ट्रेन स्पेन में बनी है और भारतीय पटरियों और माहौल के अनुकूल है. यह ट्रेन भारतीय ट्रेनों के मुकाबले काफी हल्की है और तेज गति से चल सकती है. ट्रेन का ट्रायल कंपनी अपने खर्चे पर भारत में कर रही है. यदि प्रयास और प्रयोग सफल होते हैं तो भारत में यह ट्रेन जल्द पटरियों पर यात्री सेवा के लिए उपलब्ध होगी.
रेल मंत्रालय में ट्वीट कर यह जानकारी दी...
जानकारी के लिए बता दें कि अभी राजधानी ट्रेन दिल्ली-मुंबई के बीच 16 घंटे का समय लेती है.
(भारतीय पटरी पर दौड़ते टैल्गो ट्रेन के कोच..)
टैल्गो ट्रेन को शनिवार 2 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया था. टैल्गो ट्रेन स्पेन में बनी है और भारतीय पटरियों और माहौल के अनुकूल है. यह ट्रेन भारतीय ट्रेनों के मुकाबले काफी हल्की है और तेज गति से चल सकती है. ट्रेन का ट्रायल कंपनी अपने खर्चे पर भारत में कर रही है. यदि प्रयास और प्रयोग सफल होते हैं तो भारत में यह ट्रेन जल्द पटरियों पर यात्री सेवा के लिए उपलब्ध होगी.
रेल मंत्रालय में ट्वीट कर यह जानकारी दी...
In a big boost to IR' dreams of semi-high #Talgo's train completed #Delhi#Mumbai Rajdhani route trial in <12Hrs pic.twitter.com/sGd1SbSDQI
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 11, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं