मंगलवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जन्मे नवजात के माता-पिता की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हम आपके साथ हमारे बेटे - तैमूर अली खान - के - 20 दिसंबर, 2016 को - जन्म की शानदार ख़बर बांटते हुए बेहद खुश महसूस कर रहे हैं... हम पिछले नौ महीनों के दौरान हमें समझने तथा हमें दिए गए प्यार के लिए मीडिया, और खासतौर पर लगातार प्यार देते रहने के लिए हमारे प्रशंसकों और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं... आप सभी को क्रिसमस और नए साल की बहुत शुभकामनाएं..."
बस, फिर क्या था... अपने पसंदीदा सितारों के घर बच्चे के जन्म की बधाई देने के लिए ट्विटर पर मौजूद लोगों में जितना प्यार और उत्साह नज़र आया, उससे ज़्यादा नाराज़गी इस नाम को लेकर दिखी, क्योंकि अधिकतर लोग 'तैमूर' नाम से सिर्फ उस मुस्लिम बादशाह तैमूरलंग को याद कर पा रहे हैं, जिसने 14वीं शताब्दी के अंत में हिन्दुस्तान (दिल्ली की सल्तनत) पर हमला किया था, और जिसे लाखों गैर-मुस्लिमों को कत्ल करवा देने का दोषी माना जाता है... सो, सोशल मीडिया पर इस नाम को कतई खारिज कर दिया गया है...
सैयद तारिक पीरज़ादा ने लिखा, "सैफ अली खान और करीना कपूर द्वारा अपने बच्चे का नाम तैमूर रखना कतई वैसा ही है, जैसे कोई यूरोपियन अपने बच्चे का नाम हिटलर रखे..."
Saif Ali khan and Kareena Kapoor khan naming their child Taimur is equivalent to European naming their children Hitler..LOL.. #TaimurAliKhan
— Syed Tariq Pirzada (@tariq_pirzada) December 20, 2016
एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "भारत के इतिहास में तैमूर सबसे ज़्यादा बर्बर, सबसे वहशी हत्यारा, सबसे दुर्दांत हमलावर था... धर्म की बात जाने दीजिए, कोई भी कैसे..."
Taimur been the most barbarian, the most savage murderer, the most dreaded invader in the history of India. regardless of faith, how can...
— हम भारत के लोग (@India_Policy) December 20, 2016
एक अन्य मिलते-जुलते ट्वीट में लिखा गया है, "क्या नाम चुना है... तैमूर को बर्बर हमलावर के रूप में याद किया जाता है, जिसने प्राचीन शहरों को मिट्टी में मिला दिया, और उनकी पूरी आबादी को तलवार से काट डाला..."
What a name to choose-Taimur-is remembered as a vicious conqueror,who razed ancient cities to ground/put entire populations to the swordRT
— RVAIDYA (@rvaidya2000) December 20, 2016
रामकी नामक यूज़र ने अपने ट्वीट में सैफ अली खान और करीना कपूर खान को चेतावनी देने वाली भाषा में लिखा, "18 वर्ष की उम्र में तैमूर ने अपनी मां का सिर कलम कर दिया था, और पिता को ज़ंजीरों से जकड़कर जेल में डाल दिया था... सैफ और करीना को अग्रिम संवेदनाएं..."
At 18, Taimur killed his mother by beheading her and jailed his dad with steel chains. My advance condolences to Saif and Kareena. https://t.co/K6N0zstsPF
— Ramki (@RamkiXLRI) December 20, 2016
गौरव नामक ट्विटर यूज़र का कहना था, "क्या सैफ अली खान को नहीं मालूम है कि तैमूरलंग कौन था...? हमारे लिए यह नाम बर्बरता और विनाश का प्रतीक है..."
#TaimurAliKhan Is Saif Ali khan not aware that who was Taimur lang ?? For us this name is a symbol of barbarism & destruction.
— Gaurav (@Gauravsharma891) December 20, 2016
ट्विटर पर कुछ अन्य पोस्टों में नाम का मज़ाक भी उड़ाया गया है... एक ट्वीट में कहा गया कि यह नाम बॉलीवुड के 'जिहादी' होने का सबूत देता है, वहीं एक अन्य ट्वीट में कहा गया, "तैमूर अली खान...? लगता है, औरंगज़ेब या खलील सुल्तान पहले ही इस्तेमाल कर लिए गए होंगे...?"
lol Taimur Ali Khan ! Typical jihadi Bollywood
— aman ka tamasha (@ExSecular) December 20, 2016
Taimur Ali Khan ? Guess Aurangzeb or Khalil Sultan was already taken..?
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) December 20, 2016
एक अन्य ट्वीट में तो बाकायदा चुटकुला बनाकर पोस्ट किया गया है, जिसमें 15 साल बाद सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर से कहते हैं, "बेटा... शर्मा जी के बेटे को तुमसे अच्छे मार्क्स मिले हैं..." तो इसके जवाब में तैमूर अली खान पटौदी जवाब देते हैं, "पापा, उसका नाम भी मुझसे अच्छा है..."
15 years later-#SaifAliKhan :- Beta Sharma ji k bete ko tumse acche marks hai.
— Bhaarat Kurda (@TheBhaarat) December 20, 2016
Taimur Ali Khan :- Papa uska naam bhi mjhse accha hai.
कुछ ट्वीट और हैं, जिनमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे के नाम का मज़ाक उड़ाया गया है... एक पोस्ट में उम्मीद जताई गई है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान की बेटी का नाम रानी लक्ष्मीबाई रखा जाएगा, क्योंकि उन दोनों ने 'नवाब' की पदवी को बहुत गंभीरता से ले लिया है...
saif and kareena took nawab status way too seriously and named the kid Taimur. cant wait for next one as Lakshmi bai.
— Singha (@heisenjit) December 20, 2016
इसी तरह एक और चुटकुले में कहा गया है, "वर्ष 2037 में एक लड़का एक लड़की से कहता है, हाय, मेरा नाम तैमूर अली खान पटौदी है... इस पर लड़की जवाब देती है, मेरा पहले से ब्वॉयफ्रेंड है..."
In 2037
— भाईसाहब (@Bhai_saheb) December 20, 2016
Boy- Hi my name is taimur Ali Khan Pataudi
Girl- I have a boyfriend
लेकिन इन सब नाराज़गी जताने वाले और मज़ाक उड़ाने वाले ट्वीट के बीच एक ऐसा ट्वीट भी है, जो यह बताता है कि तैमूर अरबी भाषा से उपजा शब्द है, जिसका अर्थ शेर होता है, और सैफ अली खान को अरबी नाम पसंद हैं, क्योंकि उनके पहले दोनों बच्चों के नाम - सारा और इब्राहीम - भी वैसे ही हैं...
#Taimur mean: Lion , heart , soul and iron. the origin is Arabic name.
— AFZALKHAN IYC GUJRAT (@AFZALKHANIYC) December 20, 2016
Saifu love arabic name like sara , ibrahim #TaimurAliKhan
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं