विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2017

स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने की नई पहल, टैब के जरिये रखी जाएगी नजर

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘यह व्यवस्था मणिपुर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ायी गई है. इसका सभी राज्यों में विस्तार करने की पहल की जायेगी.’’

स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज कराने की नई पहल, टैब के जरिये रखी जाएगी नजर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर.
नई दिल्ली: भारत में सरकारी स्कूलो में और खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की स्थिति पर हमेशा से चिंता व्यक्त की जाती रही है. ऐसे में इसका सबसे महत्वपूर्ण कारण टीचरों की अनुपस्थिति पाया गया है. ऐसा भी देखा गया है कि स्कूलों में बच्चे ही न आते हैं यानि बिना आए हाजिरी लग जाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. स्कूलों में कार्यदिवस के दौरान काफी संख्या में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट के मद्देनजर मानव संसाधन विकास मंत्रालस एक ऐसी व्यवस्था को आगे बढ़ाने की पहल कर रहा है जिसमें एक टैब के जरिये स्कूल के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति तभी लगेगी जब 50 फुट के दायरे में होंगे.

यह व्यवस्था मणिपुर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ायी गई : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘यह व्यवस्था मणिपुर में सफलतापूर्वक आगे बढ़ायी गई है. इसका सभी राज्यों में विस्तार करने की पहल की जायेगी.’’ मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए कुछ जगहों पर बायोमेट्रिक्स का उपयोग किया गया है. इसके साथ ही राजस्थान में एक अच्छा प्रयोग किया गया है जिसके माध्यम से प्रॉक्सी शिक्षक के संबंध में जो सही एवं नियमों पर खरे उतरते हैं, उनका फोटो स्कूल में लगाया जाता है और उसके आगे ‘‘हमारे आदरणीय गुरुजी’’ लिखा जाता है.
 सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी, पिछले महीने 3,500 बाल पोर्नोग्राफी साइटों पर लगी पाबंदी
उत्तर प्रदेश : छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में 9 शिक्षिकाएं बर्खास्त
मध्य प्रदेश में ज्योतिष नहीं, बच्चों को पढ़ाएं ज्यामिति...

छह देशों में शिक्षकों की अनुपस्थिति के बारे में एक अध्ययन किया गया: बहरहाल, लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कुछ समय पहले बताया था कि साल 2004 में विश्व बैंक ने भारत समेत छह देशों में शिक्षकों की अनुपस्थिति के बारे में एक अध्ययन किया था. भारत में यह अध्ययन 20 राज्यों में 3700 स्कूलों में किया गया था. रिपोर्ट में पाया गया कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में किसी दिए गए दिन में 25 प्रतिशत शिक्षक अनुपस्थित पाये गए.

शिक्षा की स्थिति पर असर रिपोर्ट 2016 में कहा गया है कि प्राथमिक स्तरीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति 85.4 प्रतिशत थी और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 84.7 प्रतिशत पायी गई.

केंद्र सरकार ने भी साल 2006 और 2013 में स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में अध्ययन कराया. इन दोनों अध्ययनों में स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई और प्राथमिक स्तर पर यह साल 2006 के 81.7 प्रतिशत से बेहतर होकर 2013 में 84.3 प्रतिशत हो गया. इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक स्तर पर यह 80.5 प्रतिशत से बेहतर होकर 81.3 प्रतिशत हो गया. (भाषा की रिपोर्ट पर आधारित)

वीडियो : बदहाल स्कूल की कहानी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com