
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
UN में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन का ट्विटर अकाउंट हैक
हैकरों ने उनके अकाउंट पर तुर्की भाषा में कुछ ट्विटर संदेश लिख दिए
पाकिस्तानी आतंकी संगठनों पर शक
I’m back.
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 14, 2018
It will take more than a hack to keep me down.
Thanks to @TwitterIndia & many others who helped. https://t.co/h9RCJVrU4m
यह भी पढ़ें: हैकरों ने राहुल गांधी, कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को पांच देशों से संचालित किया : पुलिस
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन वैसे भी भारत पर साइबर हमले की फिराक में रहते हैं. गृह मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2016 में भारत में कुल 199 सरकारी वेबसाइटें हैक की गई थीं. आंकड़ों के अनुसार, साल 2013 से 2016 के बीच अब तक देश में 700 से अधिक सरकारी वेबसाइट हैक हो चुकी हैं. बता दें कि पिछले साल जनवरी में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की वेबसाइट हैक कर ली गयी थी. हालांकि गंभीर खतरा देखते हुए कम्यूटर इमरजेंसी रेसपांस टीम (CERT.IN) ने तुंरत ही वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था.
VIDEO: 5 देशों के हैकरों ने राहुल गांधी, कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक किया- पुलिस
कल प्रेस को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख बीपीन रावत ने साइबर और इनफॉर्मेशन वेलफेयर के बढ़ते खतरे पर भी ध्यान केंद्रित किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल उस क्षेत्र में अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
(इनपुट एएनआई से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं