सिडनी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘अमानवीय’ है और वह सभी व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।
मोदी ने ट्वीट किया, सिडनी में हुई घटना परेशान करने वाली है। इस तरह के कृत्य अमानवीय और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं। मीडिया की खबरों के अनुसार, दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के मध्य में स्थित एक लोकप्रिय कैफे में बंदूकधारी ने अनेक लोगों को बंधक बना लिया।
खबर है कि एक इस्लामी झंडा भी कैफे की खिड़की से लटका देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने गोली चलने जैसी जोरदार आवाजें सुनने का दावा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, सिडनी में बंधक, कैफे में बनाया बंधक, सिडनी में आतंकवादी, Narendra Modi, Sydney Hostage Crisis, Sydney Hostage, Sydney