विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

'काला धन पर भारत के साथ जानकारी साझा करेगा स्विटज़रलैंड'

'काला धन पर भारत के साथ जानकारी साझा करेगा स्विटज़रलैंड'
डावोस:

दावोस में स्विस वित्तमंत्री से मुलाक़ात के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एनडीटीवी से एक ख़ास बातचीत में बताया कि दोनों देशों ने काला धन की जानकारी साझा करने की दिशा में कुछ बेहद अच्छे कदम उठाए हैं।  

जेटली के अनुसार, ''स्विटज़रलैंड की सरकार चुराए गए तथ्यों के आधार पर जानकारी साझा करने से इनकार कर रही है।''

स्विस बैंक के अनुसार वे स्वतंत्र सबूतों के आधार पर ही जानकारी मागेंगे।

स्विट्ज़रलैंड ने भारत को टैक्स संबधी सूचना के आदान-प्रदान पर पूरा सहयोग करने का भी भरोसा दिया है, साथ ही स्विस बैंक में जमा काले धन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए भी सहमति जताई है।

ये जानकारी वित्तमंत्री अरूण जेटली और स्विट्ज़रलैंड के वित्तमंत्री एवेलिने विदमर की मुलाकात के बाद मीडिया को दिया गया है।  

वित्तमंत्री अरुण जेटली के साथ मुलाकात के बाद स्विस वित्तमंत्री ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के वित्तमंत्रियों के बीच मुलाकात अच्छी रही और उन्होंने साथ मिलकर कुछ अच्छे कदम उठाए हैं।

वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि स्विट्ज़रलैंड ने कालाधन के मुद्दे पर जानकारी साझा करने को कहा है, लेकिन चुराए गए तथ्यों के आधार पर जानकारी साझा करने से स्विस सरकार ने साफ़ तौर पर इनकार कर दिया है।

इसके बाद जेटली ने कहा कि, भारत सरकार पूरी तरह से स्वतंत्र साक्ष्य के आधार पर ही स्विट्ज़रलैंड से जानकारी मांगेगा।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्विस बैंक, काला धन, अरुण जेटली, स्विस सरकार, Swiss Bank, Black Money, Arun Jaitley, Swiss Govt