देश की राजधानी में आज स्वाइन फ्लू के 51 नए मामले सामने आने के साथ इससे पीड़ित लोगों की कुल संख्या 4,000 के पार हो गई। बीमारी से मरे लोगों की संख्या 11 ही है और मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एच1एन1 विषाणु से संक्रमित होने वालों लोगों की संख्या 4,049 हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेमौसम बारिश और तापमान के नीचे गिरने से मौसम में अचानक आए बदलाव से चिंतित हैं, क्योंकि इससे विषाणु के प्रसार के लिए अनुकूल दशाएं पैदा हो रही हैं।
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हालांकि हाल फिलहाल मामलों की संख्या कम हुई है, अचानक हुई बेमौसम बारिश चिंता का विषय है। हमारे पास दवाओं का पर्याप्त भंडार है और किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल भी पूरी तैयारियों से लैस हैं। हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।' आज 241 लोगों के नमूनों की जांच की गई जिनमें 51 में एच1एन1 विषाणु पाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं