Coronavirus Pandemic: ‘ऑनलाइन' खाने के सामान की बुकिंग की सुविधा देने वाली स्विगी (Swiggy) ने झारखंड और ओडिशा के बाद अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता तथा सिलीगुड़ी में शराब की घरों तक आपूर्ति (Alcohol home delivery) शुरू की है. कंपनी की जल्दी ही राज्य के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू करने की योजना है. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक' का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्विगी ने कोरोना वायरस महामारी के बीच दुकानों पर भीड़ कम करने के इरादे से शराब की घरों तक आपूर्ति शुरू की है.
उसने कहा, ‘‘झारखंड और ओडिशा में सफल शुरूआत के बाद अब हमने पश्चिम बंगाल में शराब की घरों तक डिलिवरी शुरू की है. अभी कोलकाता और सिलीगुड़ी में शुरूआत हुई है हम जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों में इसकी शुरूआत करेंगे.'' कंपनी ने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद प्रमुख शहरों में अधिकृत खुदरा व्यापारियों के साथ भागीदारी की है.
प्रवक्ता के अनुसार कंपनी ‘लॉकडाउन' के बाद से ही किराना और जरूरी सामानों की आपूर्ति के साथ कोलकाता में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. इस सेवा के लिये ग्रााहकों को उम्र को लेकर वैध सरकारी पहचान पत्र की प्रति और अपनी तस्वीर (सेल्फी) अपलोड करनी होगी. साथ ही आर्डर करने की सीमा भी तय की गयी है ताकि ग्राहक निर्धारित सीमा से अधिक शराब का आर्डर नहीं कर सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं