श्रीनगर में बुधवार को हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के चट्टाबल इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी बुधवार को सीआरपीएफ कैंप में हुए हमले के दौरान भागने में सफल हुआ था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:
श्रीनगर में बुधवार को हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के चट्टाबल इलाके से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आतंकी बुधवार को सीआरपीएफ कैंप में हुए हमले के दौरान भागने में सफ़ल हुआ था।
सूत्रों ने कहा कि चट्टाबल में दो आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना पर विशेष अभियान समूह ने इलाके की घेराबंदी कर दी और अबु तालिब को गिरफ्तार कर लिया । वह मुल्तान का रहने वाला है ।
जिस जगह से उसे गिरफ्तार किया गया है, वह बेमिना इलाके से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है । बेमिना में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर पर हमला कर पांच जवानों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया।
इससे पहले गृहमंत्रालय ने भी चार पाकिस्तानी आतंकियों के देश में दाखिल होने की जानकारी देते हुए कहा है कि हमले में सीमा पार से आए आतंकियों का हाथ है। बुधवार को मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी दवाईयां और एके 47 भी मिली थीं।
सूत्रों ने कहा कि चट्टाबल में दो आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना पर विशेष अभियान समूह ने इलाके की घेराबंदी कर दी और अबु तालिब को गिरफ्तार कर लिया । वह मुल्तान का रहने वाला है ।
जिस जगह से उसे गिरफ्तार किया गया है, वह बेमिना इलाके से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है । बेमिना में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर पर हमला कर पांच जवानों की हत्या कर दी और सात अन्य को घायल कर दिया।
इससे पहले गृहमंत्रालय ने भी चार पाकिस्तानी आतंकियों के देश में दाखिल होने की जानकारी देते हुए कहा है कि हमले में सीमा पार से आए आतंकियों का हाथ है। बुधवार को मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी दवाईयां और एके 47 भी मिली थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीनगर में आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान शहीद, सीआरपीएफ कैंप, Srinagar Militant Attack, CRPF Camp Attack