विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

हावड़ा स्टेशन पर मिला संदिग्ध बक्सा, बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा

हावड़ा स्टेशन पर मिला संदिग्ध बक्सा, बम निरोधक दस्ता जांच में जुटा
फोटो- बरामद संदिग्‍ध बैग की जांच करता बम निरोधक दस्‍ता...
हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक संदिग्ध बक्सा मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने एहतियातन इस बक्से को खुली जगह लोगों से दूर रखवा दिया है और बक्से की जांच जारी है। ख़बरों के मुताबिक ये बक्सा फ़लकनुमा एक्सप्रेस से मिला, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की।

जानकारी के मुताबिक, रात ढाई-तीन बजे के करीब स्‍टेशन पर प्‍लेटफॉर्म नंबर 14 पर एक बक्‍सा रखा दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि यह बैग फलकनुमा एक्‍सप्रेस में था, जिसे ट्रेन से निकालकर प्‍लेटफॉर्म पर रख दिया गया था। प्‍लेटफॉर्म पर संदिग्‍ध बैग को देख स्‍टेशन प्रशासन और पुलिस के अलावा लोगों में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों के अनुसार, बैग में कुछ संदिग्‍ध वस्‍तु दिखाई देने की वजह से तुरंत बम निरोधक दस्‍ते को बुलाया गया, जोकि उसे प्‍लेटफॉर्म नंबर एक के पास खाली इलाके में लेकर गया। यहां उसकी जांच की जा रही है। स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है और ट्रेन परिचालन सुचारू है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हावड़ा, हावड़ा रेलवे स्‍टेशन, फलकनुमा एक्‍सप्रेस, बम की खबर, Howrah, Howrah Railway Station, Falaknuma Express, Bomb Alert